कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सोमवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री किशोर कन्याल, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, एसडीएम डबरा श्रीमती जयति सिंह सहित जिला अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में सीएम हैल्पलाइन में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त आवेदन पत्रों को पूरी गंभीरता के साथ अध्ययन करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि एल-1 एवं एल-2 स्तर पर निराकृत होने वाले आवेदनों का निराकरण उसी स्तर पर गुणवत्तापूर्ण हो, ऐसा न करने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध वेतन काटने की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे आवेदन पत्र जो शासन स्तर से संबंधित हैं उन आवेदनों के संबंध में उनके माध्यम से वरिष्ठ कार्यालय को पत्र लिखवाया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सीएम हैल्पलाइन में प्राप्त ऐसे आवेदन जो उनके विभाग से संबंधित नहीं हैं उन्हें लंबित न रखें, बल्कि त्वरित उसे संबंधित विभाग को भेजकर और उनसे चर्चा कर निराकरण की कार्रवाई कराएं। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंतरविभागीय समिति की बैठक एवं जन-सुनवाई में सभी अधिकारी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। सोमवार व मंगलवार को अधिकारी मुख्यालय पर उपस्थित रहें।
कलेक्टर ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में सीएम हैल्पलाइन में लंबित चयनित पाँच प्रकरणों के आवेदकों से बैठक में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बिलौआ नगर की श्रीमती वंदना शर्मा पत्नी दिव्यांग श्री अशोक शर्मा को निराश्रित पेंशन राशि समय पर प्रदाय न करने के कारण संबंधित सीएमओ से व्यक्तिगत रूप से पेंशन की 4200 रूपए की राशि दिलाई गई। उन्होंने कहा कि आगामी अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में सीएम हैल्पलाइन के लंबित 10 आवेदन पत्रों को रेण्डम रूप से चयन कर आवेदकों को उनकी समस्यायें निराकरण न होने के संबंध में बुलाकर निराकरण की कार्रवाई की जायेगी।
रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेण्ड पर हैल्पलाइन डेस्क स्थापित करें
सीएम हैल्पलाइन में प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
सीएम हैल्पलाइन में प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
ग्वालियर। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हैल्पलाइन में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि एल-1 एवं एल-2 स्तर की समस्याओं का निराकरण उसी स्तर पर हो। ऐसा न करने पर संबंधित एल-1 एवं एल-2 स्तर के अधिकारियों के विरूद्ध वेतन काटने की कार्रवाई की जायेगी।