शहर में धार्मिक प्रवास पर पधारे, देश के अतिविशिष्ट जैन संत आचार्य श्री विद्यासागर महाराज

इंदौर। शहर में धार्मिक प्रवास पर पधारे, देश के अतिविशिष्ट जैन संत आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की सुरक्षा एवं पुलिस व्यवस्था में लगी इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही उत्तम व्यवस्था व कार्यवाही को दृष्टिगत रखते हुए, इंदौर पुलिस की प्रशंसा करते हुए, उत्साहवर्धन हेतु स्थानीय नागरिक श्री पुनीत जैन, जो केंद्र शासन में श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय में पदस्थ हैं के द्वारा पुलिस वेल्फेयर हेतु  पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री सूरज वर्मा को एक चेक प्रदान किया गया। 


पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा श्री पुनीत जैन जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि, इससे जवानो का हौसला बढ़ेगा और उन्हें अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। श्री जैन द्वारा दी गई राशि पुलिस कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण कार्यों में व्यय की जाएगी।  इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संतोष कौल उपस्थित रहे।


Popular posts
सीएम हैल्पलाइन में प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें  अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश 
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मूंगफली और बिस्कुट के बीच में 45 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा छिपाकर दुबई ले जाने की फिराक में लगे एक शख्स
टैक्स चोरी का कोई नोटिस आता है,तब घबराने की बात नहीं
हत्यारोपी गार्डन संचालक अब तक बेसुराग मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाया दबाव बनाने का आरोप    
Image
वायु सैनिकों की हत्या मामले में यासीन मलिक और 6 अन्य पर आरोप तय