रक्षा मंत्रालय में पहली बार संयुक्त सचिव पद पर सैन्य अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा। ये सभी थल, जल और वायु सेना के मेजर जनरल रैंक के अधिकारी होंगे। इससे जुड़ा प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है। सभी अधिकारी अपने बलों से संबंधित नौकरीशाही कार्य की देखभाल करेंगे। सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने इससे जुड़ा प्रस्ताव सरकार के पास भेजा है। सूत्रों के अनुसार इन अधिकारियों को रक्षा मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स (डीएमए) में नियुक्त किया जाएगा। जनरल बिपिन रावत की अगुवाई में डीएमए के अधिकारी संसद के सामने अपने कार्यों का ब्योरा पेश करेंगे। 17 फरवरी से शुरू होने वाली संसद की स्थाई समिति की बैठक में विभाग इसका प्रस्तुतिकरण देने की तैयारियों में जुटा है।
रक्षा मंत्रालय में पहली बार संयुक्त सचिव पद पर सैन्य अधिकारियों को नियुक्त किया
• ravindra sikarwar