किसान सम्मान निधि के बजट में कमी नहीं की गई है, बल्कि मौजूदा साल के खर्च के आधार पर इसे आवंटित किया गया है। दरअसल, कई राज्यों द्वारा इस योजना को अभी तक लागू नहीं किया गया है, जिसके चलते चालू वर्ष के दौरान आवंटित राशि कम खर्च हुई है। राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सत्तापक्ष की तरफ से इस पर सफाई दी गई। भाजपा सांसद विजयपाल तोमर ने कहा कि विपक्ष का यह आरोप गलत है कि किसान सम्मान निधि का बजट कम किया गया है। इस मद में 75 हजार करोड़ आवंटित किए गए थे, लेकिन कई राज्यों द्वारा इसे लागू नहीं करने तथा कई राज्यों में किसानों के भूमि रिकॉर्ड ठीक नहीं होने के कारण कुछ किसानों को लाभ नहीं मिला। बाकी जगह किसान इससे लाभान्वित हुए हैं।