जिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी लोकेश कुमार जाटव ने दण्ड प्रक्रिया संहिता
रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टिशनर की लिखित प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर ही मिलेंगी नींद एवं ट्रंक्वेलाइज श्रेणीतथा गर्भपात,गर्भ समापन की दवाइया

 


            इंदौर। जिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी लोकेश कुमार जाटव ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए निर्देश दिये हैं कि नींद एवं ट्रंक्वेलाइज श्रेणी तथा गर्भपात/गर्भ समापन की दवाइयों का विक्रय केवल रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टिशनर के लिखित प्रिस्क्रिप्शन पर ही किया  जाए। 


            इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री लोकेश कुमार जाटव ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के अन्तर्गत जन सामान्य के हित/जानमाल एवं लोक शांति को बनाये रखने हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार इन्दौर जिले की राजस्व सीमा क्षेत्र में  समस्त नाईट्राजेपाम टेबलेट्स ( समस्त नाईट्रावेट टेबलेट्स), समस्त क्लोनेजेपाम टेबलेट्स, समस्त डायजेपाम टेबलेट्स, ऑक्साजीपाम टेबलेट्स इत्यादि, समस्त इटिझोलाम टेबलेट्स , समस्त एल्प्राजोलम टेबलेट्स, समस्त कोडीन फास्फेट सिरप/ टेबलेट्स, क्लोजापाम टेबलेट्स ( फ्रीजीयम टेबलेट्स आदि) इत्यादि का विक्रय केवल रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टिशनर के लिखित प्रिस्क्रिप्शन पर ही किया  जा सकेगा । साथ ही गर्भपात/गर्भ समापन संबंधित औषधियां जैसे Ru 486, Mifepristone एवं Misoprostal व उसके ग्रुप श्रेणी की दवाइयों, गोली, इंजेक्शन, जैल का विक्रय केवल रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टिशनर के लिखित प्रिस्क्रिप्शन पर ही हो सकेगा।



Popular posts
सीएम हैल्पलाइन में प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें  अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश 
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मूंगफली और बिस्कुट के बीच में 45 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा छिपाकर दुबई ले जाने की फिराक में लगे एक शख्स
टैक्स चोरी का कोई नोटिस आता है,तब घबराने की बात नहीं
हत्यारोपी गार्डन संचालक अब तक बेसुराग मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाया दबाव बनाने का आरोप    
Image
वायु सैनिकों की हत्या मामले में यासीन मलिक और 6 अन्य पर आरोप तय