आईपीएस कॉनक्‍लेव-2020 के तहत खेले गए मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच


" alt="" aria-hidden="true" />


भोपाल। आईपीएस कॉनक्‍लेव-2020 के तहत खेले गए मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों ने खूब चौके-छक्‍के उड़ाए। टेनिस बॉल से यह मैच खेला गया। एक टीम का नेतृत्‍व मध्‍यप्रदेश पुलिस के मुखिया पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह ने किया और दूसरी टीम अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक प्रबंध  डी.श्रीनिवास राव की कप्‍तानी में मैदान में उतरी। मैच अत्‍यंत रोमांचक रहा, जिसका फैसला आखिरी गेंद पर हुआ। आईपीएस टीमों के बीच हुए आठ-आठ ओवर के इस क्रिकेट मैच में हर बल्‍लेबाज को 6 गेंद व गेंदबाज को एक-एक ओवर फेंकने का अवसर मिला। आईपीएस एसोसिएशन के अध्‍यक्ष एवं विशेष पुलिस महानिदेशक विजय यादव भी इस मैच के साक्षी बने।पुलिस महानिदेशक  विजय कुमार सिंह ने जोरदार बल्‍लेबाजी की और उन्‍होंने दो शानदार चौके जड़े। मगर वे अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी उनकी टीम ने जीत के लिए 90 रन का लक्ष्‍य रखा। एम्‍पायर द्वारा वाइड घोषित की गई आखिरी गेंद की बदौलत एडीजी डी श्रीनिवास राव की टीम ने यह लक्ष्‍य हासिल किया।


विजयी टीम के खिलाड़ी पुलिस महानिरीक्षक योजना श्री योगेश चौधरी को मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्‍होंने अपने कोटे की 6 गेदों पर तीन छक्‍के व एक चौके की बदौलत 26 रन जुटाए। सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज का खिताब सहायक पुलिस महानिरीक्षक एसएएफ आशुतोष प्रताप सिंह के नाम रहा। उन्‍होंने 6 गेदों पर तीन चौके और एक गगन भेदी छक्‍का लगाकार 20 रन बनाए। सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज कटनी के पुलिस अधीक्षक ललित शाक्‍यवार रहे, उन्‍होंने अपनी टीम के लिए दो विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया। अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक शिकायत विपिन माहेश्‍वरी को अच्‍छे क्षेत्ररक्षण के लिए खूब वाहवाही मिली। इनके अलावा आईजी रेल


Popular posts
सीएम हैल्पलाइन में प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें  अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश 
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मूंगफली और बिस्कुट के बीच में 45 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा छिपाकर दुबई ले जाने की फिराक में लगे एक शख्स
टैक्स चोरी का कोई नोटिस आता है,तब घबराने की बात नहीं
हत्यारोपी गार्डन संचालक अब तक बेसुराग मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाया दबाव बनाने का आरोप    
Image
वायु सैनिकों की हत्या मामले में यासीन मलिक और 6 अन्य पर आरोप तय